बुद्धू का मतलब बेवकूफ़ समझा जाता है परन्तु गौर से देखें तो यह बुद्ध (enlightened) से निकला है...चूंकि भगवान बुद्ध के अनुगामीयों द्वारा अहिंसा पर काफी जोर दिया गया जिससे राजागण सुरक्षा के प्रति उदासीन हो गए और उसका खामियाजा हमारी सभ्यता को भुगतना पड़ा..इसी प्रकार भगवान बुद्ध की शिक्षा को कुछ बुद्धिहीन जनों ने अव्यावहारिक अर्थ निकाला जिसे गाँव के कुछ समझदार लोगों ने कालांतर में "बौद्ध बकलेल" होना कहा। और शायद इसीलिए बुद्धू होना लोकभाषा में बेवकूफ समझा जाने लगा।