दोस्तो! ये तीन ताल का अपना सोशल मीडिया है. जहां-तहां फैले-पसरे तीन तालियों को इस पंगत का निमंत्रण है. आइए, यहीं खटोला बिछाया जाए, यहीं समां बनाया जाए.
कुछ दिनों में इस प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स भी आएंगे. जैसे— अपने प्रदेश के ग्रुप्स/फोरम्स बनाने की सुविधा, मीम ग्रुप्स और हर तरह के कम्युनिटी पन्ने.
अभी आप तीन ताल से जुड़ी हर बात यहां लिख सकते हैं, किस्से सुना सकते हैं, चुटकुले पोस्ट कर सकते हैं. एक दूसरे की पोस्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं.
जय हो! आइए सवार हो जाइए. क्योंकि गाड़ी चलेगी, तभी हवा लगेगी!