पता नहीं क्यों लेकिन मुझे ऐसा लगता है जबसे सरकार ने UPI और Digital Currency को promote किया है नोटो का महत्व ही खत्म हो गया
पहले जब नोट मिलते थे तो उसे सम्हाल के रक्खा जाता था मुड़ ना जाए, ये सब देखा जाता था लेकिन आज online payment service की वजह से कोई कैश नहीं रखता, इस वजह से पैसों का महत्व खत्म हो गया आज जहां मन करे खड़े होके scan करदो और खेल खत्म, लेकिन जब बात जेब से कैश निकालने की आती है तो आप सोचते विचारते हो कि कोई समान लेना ठीक रहेगा या नहीं ये सब चीजें new generation मेरी generation के लोगो के लिए बहुत कठिन होती जा रही है कई बार सोचा कि कैश इस्तेमाल में लाऊ तो पता चलता है सामने वाले पे छुट्टा नहीं है तो वो भी qr लेके बैठ जाता है।।