📣 सुनो सुनो सुनो 📯
ख़ल्क ख़ुदा का
मुलुक ताऊ का
पैग़ाम पुणेरी कनपुरिया का
पुणे मुम्बई और आस पास के इलाक़े में पाये जाने वाले TTSTaff को आगाह किया जाता है कि महीना ए दिसम्बर की 21 तारीख़ को सुबह 10 बजे से TTSTAFF वार्षिक भेंट एवं मिलन समारोह होना सुनिश्चित पाया गया है, आप सभी से आग्रह है कि अवश्य पधारें।
आप अपने साथ हो चुके या होने वाले जीवनसंगी को भी ला सकते हैं, अन्य TTपगलों से मिलकर वो आपके जूनून को समझ पायेंगे।